नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर वह ( रूस ) यूक्रेन के साथ चल रहे लंबे युद्ध को जल्द समाप्त नहीं करता, तो अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें दे सकता है। ट्रंप ने इजरायल रवाना होने से पहले एयर फोर्स वन विमान में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कहूंगा कि अगर यह युद्ध खत्म नहीं हुआ, तो मैं उन्हें टॉमहॉक मिसाइलें भेज दूंगा। उन्होंने कहा कि टॉमहॉक एक शानदार हथियार है, बेहद घातक और आक्रामक। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि वह रूस को चेतावनी देंगे कि यदि युद्ध नहीं थमा, तो हम ऐसा कदम उठा सकते हैं। इसके अलावा ट्रंप ने यह भी कहा कि शायद हम ऐसा न करें, या शायद करें ही। मुझे लगता है कि इस संभावना को सामने रखना चाहिए। ट्रंप का यह बयान ...