नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संघर्ष को समाप्त करने के लिए प्रयासरत हैं। इसी बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रूस के साथ चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए 'सही समय' की बात कही और सहयोगी देशों से मॉस्को पर कूटनीतिक दबाव बढ़ाने की अपील की। सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कि जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ हालिया घटनाक्रमों और शांति स्थापना के उद्देश्य से हो रहे कूटनीतिक प्रयासों पर चर्चा की। अपनी पोस्ट में जेलेंस्की ने लिखा कि मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की। अब युद्ध को समाप्त करने की दिशा में सही समय आ गया है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हर अवसर का पूरा उपयोग किया ...