कौशाम्बी, जुलाई 26 -- मंझनपुर, संवाददाता जिला पंचायत परिसर में शनिवार को रत्नावली सभागार में उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक संयुक्त संस्था कौशांबी की ओर से कारगिल विजय दिवस एवं सम्मान समारोह का किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर रहीं। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वारंट ऑफिसर महेंद्र सिंह ने की। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि सीओ शिवांक सिंह के द्वारा कारगिल में शहीद वीर जवानों के लिए दीप प्रज्ज्वलित करके श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन समर्पित करके 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ। मुख्य अतिथि कल्पना सोनकर एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस मंझनपुर शिवांक सिंह के द्वारा कारगिल युद्ध विजेता सूबेदार मदन सिंह, हवलदार लोकेश सिंह यादव ,हवलदार वेद शिरा पांडे ,1971 के युद्ध विजेता मोती लाल यादव ,1965 के युद्ध विजेता लल्लन सिंह यादव, व...