लोहरदगा, मई 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। पहलगाम के बैसारन मे हुए आतंकी हमला के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों देश युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं। ऐसे में जिले के वैसे बुजुर्ग जिन्होंने पूर्व के हुए भारत-पाक युद्ध की विभीषिका को महसूस किया है और उस समय की स्थिति से दो चार हुए हैं। ऐसे ही जिले के शिक्षाविद मदन मोहन पांडेय ने 1962 और 1971 के युद्ध के समय की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा है कि भारत की पाक के साथ पहले भी युद्ध हो चुका है। पर अब की स्थिति काफी अलग है। आज भारत काफी ससक्त हुआ है, भारत विश्व गुरु बनने की राह पर है। अब न भारत और न ही भारतवासी आतंक बर्दाश्त करेंगे और न ही आतंकियों को शरण देने वाले पाक को ही बर्दाश्त किया जाएगा। सन 1962 और 1971 के युद्ध के समय भी जिलेवासियों ने साहस और देशभक्ति का परिचय दिया था। आज भी जिले...