कुशीनगर, फरवरी 5 -- कुशीनगर। यूक्रेन में रहकर धमाकों के बीच एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर वतन लौटे खड्डा कस्बे के दो युवकों ने हाल ही भारत में मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) स्क्रीनिंग परीक्षा पास कर डॉक्टर बनने का सपना पूरा लिया है। इस उपलब्धि पर दोनों परिवार खुशी से फूलं नहीं समा रहा। खड्डा कस्बे के दवा व्यवसाई किशोर पाल का पुत्र मोहनलाल पाल व सुभाषनगर निवासी प्राथमिक अध्यापक श्याम सुन्दर का बेटा अखिल वर्मा, वर्ष 2018 में यूक्रेन के क्रमश: कीव व यूआनों शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए थे। इसी बीच वर्ष 2022 में रुस व यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ गया। युद्ध के चलते पढ़ाई छोड़ भारत सरकार की मदद से दुश्वारियां झेलते हुए दोनों को वापस भारत आना पड़ा। युद्ध के चलते इनकी एक साल की पढ़ाई बाधित रही। इन्होंने हार नहीं मानी। मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने ...