प्रयागराज, जून 23 -- हनुमानगंज। विश्व में शांति बनी रहे, हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं क्योंकि युद्ध से किसी देश का भला होने वाला नहीं है। युद्ध भले ही इजरायल-ईरान अथवा रूस-यूक्रेन के बीच हो रहा है लेकिन इसका दूरगामी दुष्प्रभाव विश्व के सभी देशों पर पड़ेगा, भारत भी अछूता नहीं रहेगा। इसलिए युद्ध रोकने के लिए सभी देश को मिलकर प्रयास करना चाहिए। यह बातें पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध तारकेश्वर धाम के मुख्य महंत श्रीमद् दंडी स्वामी सुरेश्वर आश्रम ने कही। स्वामी सुरेश्वर छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान अंदावा स्थित रुद्रा सोसायटी में विश्राम के दौरान अपने विचार रखे। सुरेश्वर स्वामी ने कहा कि हमारा देश विश्व बंधुत्व की राह पर चलता है और हमारा धर्म सर्वे भवन्तु सुखिन: की शिक्षा देता है, और विविधता में एकता हमारी संस्कृति रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच ...