बोकारो, जून 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। माकपा की जिला स्तरीय बैठक में एअर इंडिया के प्लेन क्रैश में मौत के शिकार हुए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया गया। साथ ही इस दुघर्टना की जांच कर इस हादसे के जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। राज्य सचिव मंडल सदस्य समीर दास ने कहा गाजा में फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ इजरायली सरकार द्वारा चलाए जा रहे नरसंहारक युद्ध की कड़ी निंदा करते हैं। अब तक गुजरे बीस महीनों के दौरान, इज़राइल की लगातार बमबारी और सैन्य आक्रामकता ने 55,000 से अधिक फिलिस्तीनियों को मार डाला है। उन्होंने कहा इन हमलों में आवश्यक बुनियादी ढांचे, अस्पतालों, स्कूलों और शरणार्थी आश्रयों को जानबूझकर लक्ष्य बनाया गया है। उन्होंने भारत सरकार से सभी हिरासत में लिए गए अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवकों की रिहाई की मांग क...