नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार भारत को धमकी दे रहा है। अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सरकार के एक और मंत्री ने कहा है कि पानी रोकने की किसी भी कोशिश को युद्ध का ऐलान माना जाएगा। साथ ही कहा है कि किसी भी आक्रामकता का जवाब मजबूती से दिया जाएगा। सैलानियों पर हुए हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता स्थगित करने समेत 5 बड़े फैसले लिए थे। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार में सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा, 'भारत राज्य समर्थित आतंकवाद में सीधे तौर पर शामिल है और हमारे पास उसकी गतिविधियों के सबूत हैं।' उन्होंने भारत पर पाकिस्तान में आतंकवादियों को फंड और हथियार देने के आरोप लगाए। उन्होंने चेतावनी दी, 'पाकिस्तान का पानी रोकने के किसी भी प्रयास को दुश्मनी में की गई कार...