रांची, मई 6 -- पिपरवार, संवाददाता। युद्ध की तैयारी को लेकर पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के आईआरबी-3 कैंप परिसर में सभी जवानों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया। देश में चल रही वर्तमान स्थिति को देखते हुए आईआरबी- 3 के डीएसपी अजय कुमार केसरी के द्वारा मंगलवार की सुबह पुलिस सभा का आयोजन कर सभी पुलिस पदाधिकारी और जवानों को किसी भी स्थिति से निपटाने के लिए पूरी तरीके से तैयार करने को लेकर दिशा- निर्देश दिया गया, इस दौरान उन्होंने सभी जवानों को नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम करने, हथियार चलाने का अभ्यास करने समेत अन्य तरह के दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आईआरबी- 3 के जवानों ने असम राइफल्स, सीआरपीएफ समेत अन्य सभी कंपनी में प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जो किसी भी विपरित परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहते हैं, उन्होंने कहा क...