गाज़ियाबाद, जून 27 -- लोनी। तिलक राम कॉलोनी से ईरान गया युवक गुरुवार रात अपने घर लौट आया है। उसने कहा कि युद्ध की चुनौतियां और संघर्ष जीवन भर याद रहेगा। अपने मुल्क वापस लौटकर वह बहुत खुश है। मूलरूप से बिजनौर जिले के नौगांव निवासी मोहम्मद अली तिलकराम कॉलोनी में रहते हैं। उनका बेटा रिजवान हैदर तेहरान यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई करने पिछले वर्ष ईरान गया था। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध में वह फंस गया था। रिजवान ने बताया कि युद्ध की तीसरे दिन हुई बमबारी में हॉस्टल ध्वस्त हो गया था। उसके साथी और सामान जैसे मोबाइल, टैबलेट मलबे में दब गए थे। एंबेसी और यूनिवर्सिटी वालों ने छात्रों को एक सुरक्षित स्थान पर रखा। सात दिन वहां रुकने के बाद वह अजरबैजान के बॉर्डर से होते हुए आर्मेनिया पहुंचा। आर्मेनिया में तीन दिन तक रुकने के बाद वह अन्य छात्रों और भ...