मुरादाबाद, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच केंद्र एवं सभी राज्य सरकार सतर्कता के साथ कार्य कर रही है। युद्ध के दौरान सही मार्ग दर्शन एवं खतरे की स्थिति में इससे बचाव के तरीके पुलिस एवं प्रशासन द्वारा बताए जा रहे हैं। इसी को लेकर शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में एस डी एम प्रीति सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी रुद्र कुमार सिंह द्वारा अन्य प्रशासनिक व आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ ब्लॉक कार्यालय सभागार और परिसर में संभावित शत्रुतापूर्ण हमलों में नागरिक सुरक्षा एवं बचाव व आपात स्थितियों में प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने के दृष्टिगत एस डी आर एफ टीम के माध्यम से पुलिस प्रशासन व सिविल डिफेंस एवं आमजनमानस को मॉक ड्रिल के माध्यम से बचाव हेतु जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में एसडीएम प्रीति सिंह,डिप्टी एसपी ...