पीलीभीत, मई 14 -- पूर्व सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर अपरेशन सिंदूर पर अपनी भावनाएं लिखीं हैं। पूर्व सांसद ने लिखा कि भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश स्पष्ट है, अगर यह युद्ध का युग नहीं है और तो आतंकवादी का भी नहीं। आतंक जहाँ से भी आएगा, अब भारत का उत्तर निर्णायक होगा। आतंक के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान बन चुका ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। पूर्व सांसद ने पिछले दिनों भी ट्वीट कर सशक्त नेतृत्व और भारतीय सेना को सराहा था। गांधी ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की आतंकवाद के विरुद्ध शून्य-सहनशीलता नीति को संपूर्ण विश्व में हमेशा-हमेशा के लिए स्थापित कर दिया है। हमारे वीर सपूतों ने आतंक की फैक्ट्री बन चुके पाकिस्तान में नौ आतंकी लॉन्चपैड नष्ट किए, कई वांछित आतंकवादी मार गिराये और पाकिस्तान के भीतर घुस कर हमने ...