नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच सऊदी अरब और ईरान ने राजनयिक हस्तक्षेप की पहल की है। सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से फोन पर बात की, जबकि ईरान ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की पेशकश की है। यह कदम दोनों परमाणु-संपन्न पड़ोसियों के बीच तनाव को कम करने और क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।पहलगाम हमले ने बढ़ाया तनाव पिछले मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली, जिसे पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी माना जाता है। भारत ने हमले में "...