बिहारशरीफ, अप्रैल 13 -- युद्धस्तर पर काम, सभी पीएसएस से बिजली आपूर्ति बहाल 150 टीमें टूटे पोल,तार व ट्रांसफॉर्मरों को दुरुस्त करने में है जुटी तेज आंधी व बारिश के कारण जिलेभर में गिर गये थे 800 पोल फोटो बिजली : बिहारशरीफ के 17 नवंबर के पास आंधी-पानी के कारण क्षतिग्रस्त बिजली लाइन का मुआयना करते चीफ इंजीनियर राजकुमार, अधीक्षण अभियंता सुशील कुमा व अन्य। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। गुरुवार और शनिवार की रात आयी आंधी-पानी ने जिलेभर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचाया है। 150 से अधिक टीमें लगाकर युद्धस्तर पर टूटे पोल, तार और ट्रांसफॉर्मरों को ठीक किया जा रहा है। राहत यह कि जिले के सभी 52 पीएसएस (पावर सब स्टेशनों) से बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी है। हालांकि, कई ग्रामीण इलाकों में शनिवार की रात हुई बारिश के कारण टूटी एलटी लाइन को द...