नई दिल्ली, फरवरी 8 -- अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद गाजा प्लान की चर्चा के बीच हमास और इजरायल युद्धविराम समझौते पर आगे बढ़ रहे हैं। फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने समझौते के अगले चरण में तीन और बंधकों को रिहा रिहा कर दिया है। हजारों लोगों और नकाबपोश हथियार बंद लोगों के बीच हमास ने इन लोगों को रेडक्रॉस को सौंप दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन लोगों को परेड करने के बाद मंच पर ले जाया गया। इसके बाद एक लड़ाके ने उन लोगों को एक माइक्रोफोन दिया और भीड के सामने भाषण देने को कहा। इस बार यह नया था क्योंकि इससे पहले बंधकों को बोलने नहीं दिया गया था। इससे पहले हमास की तरफ से कहा गया कि 7 अक्तूबर 2023 को हमारे अभियान के दौरान बंधक बनाए गए ओहम बेन अमी, ऑर लेवी और एली शराबी को शनिवार को इजरायली सरकार को सौंप दिया जाएगा। इनके बदले में इजरा...