नई दिल्ली, फरवरी 22 -- रूस और यूक्रेन के बीच जंग को खत्म करवाने के लिए अमेरिका कोशिश में लगा हुआ है। अमेरिकी अधिकारियों ने सऊदी अरब में रूस के अधिकारियों से इस मामले में बात भी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस काफी हद तक सहमत भी हो गया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो रूस यूरोप में फ्रीज की गई संपत्ति का इस्तेमाल यूक्रेन में इन्फ्रास्ट्रक्चर को दोबारा बनाने में करने को भी तैयार है। हालांकि रूस ने शर्त रखी है कि इस पैसे का इस्तेमाल यूक्रेन के उस पांचवें हिस्से में किया जाएगा जहां रूसी सेना का नियंत्रण है। बता दें कि युद्ध शुरू होने के बाद यूरोप में रूसी बैंकों ट्रांजैक्शन बंद कर दिया गया था और अरबों डॉलर की संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया था। इसमें से 300 अरब डॉलर की संपत्ति को लेकर रूस ने सहमति जताई है। 18 फरवरी को अमेरिका और रूस के अधिकारियों...