शामली, जून 26 -- इजराइल-ईरान युद्ध के बीच ईरान के अब्बास बंदरगाह पर फैंस कैराना निवासी अब्बास मेहंदी ने युद्धविराम होने पर दूसरे दिन भी अपने परिजनों से व्हाट्सएप कॉल के जरिए बात की। बताया कि वह फिलहाल दुबई जाएगा। यदि ईरान के हालात सही नहीं हुए, तो फिर वह वतन वापसी होगी। उसने खुद के सुरक्षित होने की बात कही। बेटे के सकुशल होने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। छह मई को मोहल्ला सिदरयान निवासी कायम मेहंदी मर्चेंट नेवी में नौकरी करने के लिए एजेंट के माध्यम से दुबई गया था। वहां से आठ दिन बाद पानी के जहाज से वह और उसका साथी ईरान के अब्बास बंदरगाह पर पहुंचे थे। इसी बीच इजराइल और ईरान का युद्ध छिड़ने के कारण ईरान में हवाई यातायात और पानी के जहाज का आवागमन बंद कर दिया गया था। ईरान की आर्मी कायम मेहंदी और उसके साथी को बंदरगाह के पास ही एक कमरे में भेज...