नई दिल्ली, फरवरी 4 -- युद्धपोतों और पनडुब्बियों का निर्माण करने वाले माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड मुंबई में निकली अप्रेंटिस की 200 भर्तियों के लिए कल आवेदन की अंतिम तिथि है। इच्छुक उम्मीदवार 05 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनितों को स्टाइपेंड 9000 रुपये मिलेगा। अप्रेंटिस, कुल रिक्तियां 200 (स्ट्रीम के अनुसार रिक्तियां) इंजीनियरिंग स्नातक, पद 120 (पाठ्यक्रम के अनुसार रिक्तियां) - सिविल इंजीनियरिंग, पद 10 - कंप्यूटर इंजीनियरिंग, पद 05 - इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग, पद 25 - इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग, पद 10 - मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद 60 - जहाज निर्माण इंजीनियरिंग/ नवल आर्किटेक्चर, पद 10 योग्यता (उपरोक्त पदों के लिए) मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ब्रांच में बीई/बीटेक की डिग्री हो। सामान्य स्नातक, पद 50 (पाठ्यक्रम के अ...