नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- भारतीय नौसेना के युद्धपोतों ने कई सफल एंटी-शिप मिसाइल फायरिंग की हैं। नेवी के प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि ये फायरिंग्स लंबी दूरी के सटीक हमलों के लिए प्लेटफॉर्म्स, सिस्टम्स और क्रू की ऑपरेशनल तैयारी की पुष्टि करती हैं। इसका मकसद नौसेना की युद्ध की तैयारी और भारत के समुद्री हितों की रक्षा करने की काबिलियत का प्रदर्शन करना था। ये युद्धपोत अरब सागर में तैनात थे। पोस्ट में लिखा गया, 'भारतीय नौसेना के जहाजों ने कई एंटी-शिप फायरिंग्स को सफलता से अंजाम दिया। इस तरह लंबी दूरी के सटीक ऑफेंसिव स्ट्राइक्स के लिए प्लेटफॉर्म्स, सिस्टम्स और क्रू की तैयारी की पुष्टि की गई। नेवी किसी भी समय, कहीं भी, किसी भी तरह से राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा करने के लिए तत्पर, विश्वसनीय और भविष्य के लिए तैयार है।' यह भी पढ़ें- लगा...