बिजनौर, मई 10 -- कृष्णा कॉलेज में शुक्रवार को सुरक्षा मॉक ड्रिल कराई गई। कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, पूर्व सैनिक सुरेश चंद्र और पूर्व सैनिक केशव सिंह के निर्देशन में कृष्णा ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रवक्ताओं, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को युद्ध कालीन परिस्थितियों में बचाव के उपाय विस्तार से सिखाए गए। कॉलेज के चेयरमैन मनोज कुमार ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य सायरन और ब्लैक आउट से लेकर निकासी अभ्यास और नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण के बारे में जागरूकता, जानकारी विकसित करना था। कृष्णा कॉलेज परिवार का हर सदस्य भारतीय सेनाओं की युद्ध की तैयारियों की प्रशंसा करता है और हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी सेनाएं पाकिस्तान को जल्द ही हराकर घुटनों पर ले आएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...