नई दिल्ली, मई 30 -- आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के लिंकअप के किस्से लंबे समय से गॉसिप गलियारों में गूंज रहे हैं। वह अक्सर क्रिकेट के मैदान में खेल रहे चहल को चियरअप करती दिखती हैं। अब महवश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह युजवेंद्र चहल से मिलने उनके होटल पहुंची हैं। महवश चेहरा छिपाए हैं और कैमरा देखकर वह तेज चलने लगती हैं। हालांकि लोगों ने उन्हें पहचान लिया।महवश ने की पहचान छिपाने की कोशिश इस वीडियो में महवश ने येलो कलर की हूडी पहनी है और ब्लैक शॉर्ट्स हैं। महवश ने मास्क भी लगाया है। वह कैमरा देखकर तेजी से चलती दिख रही हैं। महवश ने काफी कोशिश की कि लोग उन्हें न पहचान पाएं हालांकि लोग उन्हें पहचान गए। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश उनसे मिलने आईं। कॉमेंट सेक्शन में भी लोग लि...