नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तलाक के बाद डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा फिल्म में अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। रिपोट के मुताबिक धनश्री वर्मा अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'Akasam Daati Vastaava' से करने वाली हैं। ये एक डांस बेस्ड फिल्म होगी जिसे दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं। दिल राजू पहले भी 'Sankranthiki Vasthunam', 'Varisu' और 'HIT:The First Case' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। इस फिल्म में धनश्री अपनी डांसिंग स्किल्स को दिखाती दिखेंगी। द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के मुताबिक इस फिल्म को श्री सासी कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। आने वाले हफ्तों में फिल्म की पूरी कास्ट की जानकारी सामने आने की उम्मीद है। इसके अलावा हाल में धनश्री ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए शूटिंग खत्म होने की ...