नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब क्रिकेटर की बहन केना द्विवेदी का पोस्ट चर्चा में है। केना ने भाई दूज पर चहल के लिए लंबा पोस्ट लिखा है। इसमें जिक्र किया है कि युजवेंद्र महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं। उन्होंने लिखा है कि इतना कुछ सुनने के बाद भी युजवेंद्र चुप रहे क्योंकि उनको लगता है कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। लोगों को लग रहा है कि केना ने इनडायरेक्टली धनश्री पर कमेंट किया है।भाई के लिए लिखा ये पोस्ट युजवेंद्र को टैग करके केना ने लिखा कि कई बार एक रिश्ता खून से ही नहीं लिखा होता लेकिन इसमें एक प्रॉमिस की मुहर होती है, ये वादा होता है सुरक्षा का। केना लिखती हैं , 'आप ऐसे शख्स हैं जो सच में महिलाओं का रिस्पेक्ट करता है, जो हर महिला को 'मैम' कहकर बात करता है, जो अपने इर्दगि...