श्रावस्ती, नवम्बर 18 -- कटरा। संवाददाता अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से तीन साल पहले श्रावस्ती में युग सृजेगा समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह की तीसरी वर्षगांठ पर मंगलवार को चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज में दीप यज्ञ व युगा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पंडित राम फेरन पाण्डेय तथा विशिष्ट अतिथि एयरपोर्ट श्रावस्ती प्रबंधक कीर्तिवर्धन सिंह एवं सुनील चौधरी प्रबंधक चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के चित्र पर माल्यार्पण करके तथा गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ किया गया। विद्यालय की छात्रा पूजा तिवारी, मोनिका आदि ने गायत्री मंत्र पढ़ा। इस दौरान विधायक राम फेरन पाण्डेय ने कहा कि जीवन का लक्ष...