गढ़वा, मार्च 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अखिल विश्व गायत्री परिवार का शांतिकुंज हरिद्वार से चला ज्योति कलश रथ रविवार शाम गढ़वा पहुंचा। रथ पहुंचने पर स्थानीय गायत्री परिजनों ने श्रद्धापूर्वक स्वागत किया। रथ का पूजन करने के लिए महिलाओं कि भीड़ उमड़ पड़ी। गायत्री परिवार युवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने गढ़वा नगर परिषद की सीमा में प्रवेश करने के पूर्व रथ की अगुवानी कर टंडवा से ही मोटरसाइकिल से स्कॉट करते शहर में प्रवेश कराया। उसके बाद शहर के काली स्थान में रथ के आगमन पर दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया। दीप महायज्ञ में उपस्थित महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित करते हुये युग परिवर्तन का संकल्प लिया। उक्त अवसर पर एसडीओ संजय कुमार ने उपस्थित होकर रथ का पूजन किया। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार का युग निर्माण आज के समय में समाज के लिए बहुत...