बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के संदेशवाहक एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या गुरुवार को चार दिवसीय उत्तर प्रदेश प्रवास के प्रथम चरण में बुलंदशहर पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पन्नीनगर स्थित श्री गायत्री संस्कार पीठ पर ज्योति कलश यात्रा के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए डा.चिन्मय पंडया ने कहा कि आगामी वर्ष में वंदनीया माताजी की जन्म शताब्दी एवं अखंड दीपक के शताब्दी वर्ष का उत्सव मनेगा। प्रत्येक कार्यकर्ता को पूज्य गुरुदेव और वंदनीया माताजी के अंग-अवयव बनकर युग निर्माण कार्य में जुटना होगा। उनके युग निर्माण विचारों को समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। कहा कि अखंड दीपक गुरुजी एवं माताजी की तपस्या का प्रमाण है। अखंड ...