प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 2 -- युग्मित प्राथमिक विद्यालय में बिना अनुमति कार्यक्रम करने और बच्चों के बीच दुष्प्रचार करने के आरोप में बीईओ गौरा ने रानीगंज सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा सहित तीन लोगों के खिलाफ फतनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही विद्यालय के हेडमास्टर बृजेश सिंह को निलंबित कर दो शिक्षमित्रों को नोटिस देकर जवाब भी मांगा गया है। विकास खंड गौरा के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर कला द्वितीय को बगल के विद्यालय में विलय कर दिया गया है। आरोप है कि इसी विद्यालय में गुरुवार को बिना अनुमति रानीगंज विधायक ने अपने सहयोगियों के साथ कार्यक्रम (पीडीए पाठशाला) आयोजित कर दुष्प्रचार किया। इसमें विद्यालय के बच्चों और उनके अभिभावकों को भी शामिल किया गया। मामले की जानकारी होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसकी जांच बीईओ गौरा अमित कुमार से कराई...