कुशीनगर, फरवरी 16 -- कुशीनगर। खड्डा क्षेत्र के नौतार जंगल के पीएम श्री संविलयन विद्यालय का युग्मन (ट्यूनिंग) खड्डा के गांधी इण्टरमीडिएट कॉलेज के साथ किया गया। शिक्षा के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता के तहत प्रत्येक विकास खण्ड में पीएम श्री विद्यालयों की स्थापना की जा रही है। विकास खड्डा में संविलयन विद्यालय नौतार जंगल को पीएम श्री विद्यालय बनाया गया है। शासन की मंशा के अनुरूप पीएम श्री संविलयन विद्यालय नौतार जंगल के बच्चे शनिवार को गांधी इण्टरमीडिएट कॉलेज खड्डा पहुंच कर वहां के बच्चों से मिलकर अत्यन्त प्रसन्न हुए। युग्मन योजना के तहत दोनों विद्यालयों के बच्चे एक-दूसरे के विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं जैसे खेलकूद सामग्री, खेल का मैदान, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, कला प्रदर्शनी, स्मार्ट क्लास, शिक्षण अधिगम सामग्री, बैठक व्यवस्था आदि...