जमशेदपुर, मई 20 -- पर्यावरण की मासिक पत्रिका युगांतर प्रकृति के तत्वावधान में 4 जून को पर्यावरण जागरुकता हेतु आयोजित चित्रकला, भाषण, प्रश्नोत्तरी और निबंध प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर हैं। राजेंद्र विद्यालय और स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों और बच्चों में भी जबरदस्त उत्साह है। गौरतलब है कि युगांतर प्रकृति के संरक्षक जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन समिति से जुड़े एसपी सिंह, मंजू सिंह, नीरु सिंह, पवन सिंह और किरण कुमारी ने यहां जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि गरम नाला स्थित राजेंद्र विद्यालय के ऑडिटोरियम (बिहार एसोसिएशन) में मुख्य कार्यक्रम होगा। उसके पहले विद्यालय परिसर के चार कमरों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफा...