फरीदाबाद, फरवरी 10 -- फरीदाबाद। अंतरराष्ट्ररीय सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में बडी चौपाल पर देशी और विदेशी कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर रविवार को भी जारी रहा। मुख्य चौपाल पर जिम्बाब्वे देश के कलाकारों ने विक्ट्री डांस की बेहतरीन प्रस्तुति दी। वहीं युगांडा देश के कलाकारों ने किटागुरूरू नृत्य से दर्शकों को खूब लुभाया। इनके अलावा मालावी से आए कलाकारों ने नगोमा, बेलारूस कलाकारों ने जिवीकल, म्यांमार ने पारंपरिक शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने भी अपने राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की तालियां बटोरी। इसमें ओडिशा के कलाकारों ने शिगरी नृत्य व सिक्किम के कलाकारों ने मास्क नृत्य सहित अन्य राज्यों के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर चौपाल में रंग जमाए रखा।...