बागपत, जुलाई 21 -- युगल जैन मिलन नगर अरिहंत के तत्वाधान में तीज मिलन समारोह आयोजित किया गया। नगर के टाउन क्रश रेस्टोरेंट में आयोजित समारोह में लोकगीत व अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा भाग लिया गया। आयोजन को केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि संस्कृति, रिश्तों, सामूहिक आनंद के संगम के रूप में मनाया गया। युगल सदस्यों को फूल मालाओं और तीज के बैज के साथ सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों नरेंद्र जैन 'राजकमल, राजेश जैन 'भारती, वरदान जैन, विनय जैन, सुधीर जैन, प्रशांत जैन का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य संयोजक विशेष जैन एवं वीरांगना अंशिका जैन के नेतृत्व में विभिन्न गतिविधियां जैसे तंबोला, कपल गेम्स, लेडीज और जेंट्स गेम्स का आयोजन हुआ। जिनका सभी युगलों ने आनंद उठाया। वीरांगना निकिता जैन को 'तीज क...