हरदोई, अक्टूबर 13 -- हरदोई। सेनानी एवं सीएसएन महाविद्यालय के संस्थापक बाबू मोहनलाल वर्मा की जयंती रविवार को महाविद्यालय परिसर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। शिक्षकों, विद्यार्थियों और गणमान्य नागरिकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कौशलेंद्र कुमार सिंह ने बाबू मोहनलाल वर्मा को युगपुरुष बताया। प्रो. अखिलेश वाजपेई, अनमोल शुक्ला, शाइस्ता बानो, हर्ष मिश्रा, कृतार्थ पाठक, शत्रुघ्न पांडे, समीक्षा तिवारी आदि छात्र-छात्राओं ने उनके जीवन से संबंधित गीत और विचार प्रस्तुत किए। प्रभात वर्मा सुपौत्र, अतुल मिश्रा, सुरेश वर्मा, प्रो. पुष्पा रानी गंगवा, जितेंद्र सिंह चौहान, डॉ.दीपक कुमार राय, राकेश सिंह, कुश कुमार मिश्रा, माया प्रकाश, आशुतोष सिंह, अरविंद सिंह, संतोष उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...