वाराणसी, नवम्बर 21 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) विनोद कुमार शुक्ल ने गुरुवार को लहरतारा स्थित कार्यालय में डीआरएम आशीष जैन के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) के पास चल रहे आर्विटेशन केस तथा कार्मिक विभाग में लंबित मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को समापक भुगतान और मृतक आश्रितों की अनुकम्पा नियुक्ति मामलों के निस्तारण की समीक्षा की। एजीएम ने क्रमवार केसों की जानकारी ली और युक्तिपूर्ण निर्णय लेकर मामले को निस्तारित करने का निर्देश दिया। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने बताया कि लम्बित मृतक आश्रित अनुकम्पा नियुक्ति के ज्यादातर मामले आश्रितों के माइनर होने, शिक्षारत होने तथा कुछ मामलों में कोई आश्रित नहीं होना भी कारण है। बैठक में एडीआरएम (ऑपरेशन) अशोक...