रांची, नवम्बर 23 -- बुंडू, संवाददाता। बुंडू निवासी मनोज कुमार पाटनी और गुणमाला पाटनी की सुपुत्री युक्ता जैन ने अपनी लगन और परिश्रम से फॉरेंसिक साइंस ऑनर्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है। युक्ता ने 2022-25 सत्र में झारखंड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में फोरेंसिक साइंस विषय में नामांकन लिया था। उन्होंने 2019 में बुंडू के साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी। बैच का टॉपर बनने पर, उन्हें गत 21 नवंबर को रांची में आयोजित दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने संयुक्त रूप से उन्हें गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। लक्ष्य और प्रेरणा युक्ता जैन का लक्ष्य सीबीआई या सीआईडी में फोरेंसिक विभाग में क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन अफसर बनन...