मुरादाबाद, दिसम्बर 16 -- पूज्य श्री बापू ग्रामीण रोजगार योजना के कार्य पोर्टल पर अपलोड होंगे। प्रस्ताव को युक्तधारा पोर्टल पर अपलोड करने के आरंभिक चरण में बुधवार से विभागीय कर्मचारी प्रशिक्षित होंगे। स्वतः रोजगार विभाग के उपायुक्त आरपी भगत ने बताया कि सोमवार को प्रदेश भर के डीसी मनरेगा राजधानी में प्रशिक्षित किए गए। अब जिले में पहले कर्मचारी ट्रेंड होंगे और उसके बाद गांव में तैनात रोजगार सेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। गांव में योजना के तहत होने वाले कार्य का विवरण ऑनलाइन किया जाएगा। पोर्टल पर कार्य अपलोड होने के बाद ही रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। इसके लिए स्वतः रोजगार विभाग के कर्मचारी प्रशिक्षित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...