मेरठ, अप्रैल 19 -- गुड फ्राइडे के अवसर पर शहर भर के चर्च में धार्मिक आयोजन किए गए। लोगों ने प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। सेंट जोजफ चर्च में क्रूस यात्रा निकाली गई। इसमें प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ने के प्रसंग को दर्शाया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में ईसाई समाज के अनुयायी शामिल रहे। सेंट जोजफ चर्च, लालकुर्ती सेंट जोजफ कैथोलिक चर्च में गुड फ्राइडे पर क्रूस यात्रा निकाली गई। लोगों ने प्रभु यीशू के बलिदान को याद किया। यात्रा के बाद ईसाई समाज के लोगों ने प्रार्थना की। फादर जान चिमन ने प्रार्थना कराते हुए दुखों के तीन पाठ का वर्णन किया। उन्होंने प्रभु यीशू पर किए गए अत्याचार के 14 मुकामों को बताया। कहा कि प्रभु ने अपने प्राण को क्रूस पर चढ़ा दिया और मानव मुक्ति के लिए द्वार खोल दिए। प्रभु ने घृणा को ...