गुमला, दिसम्बर 19 -- कामडारा, प्रतिनिधि। अंतर कलीसिया विकास समिति कामडारा और बसिया के तत्वाधान में शुक्रवार को ग्लॉसप मेमोरियल हाई स्कूल कामडारा के मैदान में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुमला धर्मप्रांत के विशप लिनस पिंगल एक्का,खूंटी काथलिक धर्मप्रांत के बिशप विनय कंडुलना, पेंटेकोस्ट चर्च के बिशप शिवलन तोपनो और विधायक जिगा सुसारण होरो उपस्थित थे। सभी आगंतुक अतिथियों का समारोह में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों और तीनों कलीसिया के पुरोहितों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद फादर गाब्रिएल आईन्द ने उपस्थित लोगों को चरनी आशीष प्रदान किया। समारोह में विभिन्न मंडलियों के लोगों ने क्रिसमस गीत, नृत्य और झांकी की प्रस्तुति दी। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रम...