बरेली, दिसम्बर 26 -- बरेली। यीशु के जन्मदिन पर मसीही समाज के लोग गुरुवार को आस्था में डूबे रहे। शहर के गिरजाघरों में क्रिसमस के अवसर पर प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की आराधनाएं बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुईं। चर्चों में सुबह से ही विशेष प्रार्थना सभाओं, भजन-संगीत और संदेशों के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और देश-समाज की शांति, समृद्धि एवं सद्भाव के लिए प्रार्थनाएं की गईं। क्राइस्ट मेथोडिस्ट चर्च में नवजात बच्चों का नामकरण संस्कार मुख्य पादरी सुनील मसीह ने कराया और विशेष संदेश देते हुए यीशु के जन्म को सम्पूर्ण मानवजाति के उद्धार का संदेश बताया। वहीं इंटरडिपेंडेंट बैप्टिस्ट चर्च में पास्टर विशाल अरपन सैमुअल के संचालन में आराधना हुई, सीनियर पास्टर रेव. डॉ. विलियम सैमुअल ने प्रेरक संदेश दिया और क्वायर द्वारा विशेष स्तुति...