नैनीताल, दिसम्बर 25 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर में गुरुवार को क्रिसमस दिवस पर शहर के सभी चर्चों में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया। माल रोड स्थित कैथोलिक चर्च और मेथोडिस्ट चर्च के अलावा अन्य सभी चर्च व चैपल्स को सुंदर तरीके से सजाया गया था। सूखाताल स्थित सेंट जॉन्स चर्च, राजभवन स्थित सेंट निकोलस चर्च, सेंट फ्रांसिस होम, नामी स्कूलों के चैपल सहित विशप शॉ आदि में सुबह से ही खास कार्यक्रम आयोजित किए गए। चर्च व ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म को लेकर प्रार्थना की। मेथोडिस्ट चर्च के फादर्स अजय हैरिसन ने बताया की क्रिसमस पर सभी चर्चों में खास प्रार्थना हुई। इसके बाद सभी को केक वितरित किया गया। शहर के तल्लीताल स्थित कैथोलिक चर्च के फादर शेखर ने बताया कि कैथोलिक चर्च में मुख्य...