प्रयागराज, अप्रैल 18 -- गुड फ्राइडे के अवसर पर सेंट जोसेफ कैथेड्रल व ऑल सैंट कैथेड्रल चर्च (पत्थर गिरजाघर) सहित शहर के सभी चर्चों में विशेष प्रार्थना का आयोजन हुआ। सेंट जोसेफ कैथेड्रल में पल्ली पुरोहित स्टैनली ने प्रभु यीशु मसीह के अंतिम सात वचनों का मसीहियों को मनन कराया। उन्होंने कहा कि यह दिन उस महान बलिदान की याद दिलाता है, जब प्रभु यीशु मसीह ने मानवता के कल्याण के लिए अपना प्राण न्यौछावर कर दिया था। इलाहाबाद डायोसिस के बिशप लुईस मस्करेन्हस ने मसीहियों को सातों वचनों को आत्मसात करने का संकल्प दिलाया और सभी को अपना आशीष दिया। पत्थर गिरिजाघर में विशेष प्रार्थना का आयोजन प्रेसिबिटर इंचार्ज डॉ. विनीता इसूबियस की अगुवाई में हुआ। डायोसिस ऑफ लखनऊ के बिशप मॉरिस एडगर दान ने संदेश दिया कि प्रभु हमारे पापों के लिए सूली पर चढ़ाए गए थे ताकि संपूर्...