लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह को पुनर्नियोजित करते हुए यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। सचिव औद्योगिक विकास प्रांजल यादव ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि राकेश कुमार सिंह 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे थे। इसलिए उन्हें एक साल 30 सितंबर 2026 तक या शासन के अग्रिम आदेशों जो भी पहले हो तक पुनर्नियोजित करने की मंजूरी राज्यपाल ने दी है। उन्हें पुनर्नियोजन के बाद आहरित अंतिम वेतन में से दी जाने वाली पेंशन राशि को घटाते हुए वेतन, भत्ते नियमानुसार दिए जाएंगे। वेतन व भत्ते प्राधिकरण द्वारा अपने स्रोतों से दिया जाएगा। यह आदेश बुधवार से प्रभावी माना जाएगा। राकेश कुमार क...