नोएडा, अप्रैल 18 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-11 में फिनटेक सिटी को विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 22 अप्रैल को प्राधिकरण कार्यालय में बैठक होगी, जिसमें वित्तीय कारोबार से जुड़ी टॉप 500 फॉर्च्यून कंपनी एवं संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है। उत्तर भारत की पहली फिनटेक सिटी आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी। इसे 250-250 एकड़ के तीन चरणों में कुल 750 एकड़ में विकसित करने की योजना है। एयरपोर्ट व फिल्म सिटी के आने से निवेश को लेकर बढ़ी संभावनाओं के बारे में बताएंगे। फिनटेक में निवेश करने वाली कंपनियों को अलग से लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी। फिनटेक को विकसित करने के लिए सिंगापुर, दुबई और गुजरात की गिफ्ट सिटी का अध्ययन किया गया है। इसका खाका तैयार हो चुका है। इसके अलावा वित्तीय कारोबारियों को य...