नोएडा, जुलाई 29 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में धार्मिक भवन, अनाथ और वृद्ध आश्रम समेत सामाजिक सांस्कृतिक केंद्र बना सकेंगे। इसके लिए प्राधिकरण ने अलग-अलग सेक्टरों में नौ भूखंडों की योजना शुरू की है। सीईओ आरके सिंह ने बताया कि योजना के तहत 29 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 28 अगस्त तक चलेगी। योजना के तहत सेक्टर-18, 20, सेक्टर-22ए और 22डी में पांच भूखंड धार्मिक भवन, सेक्टर-22ए व 22डी में एक-एक भूखंड वृद्ध व अनाथ आश्रम, जबकि सेक्टर-17ए व 22ई में भी सामाजिक सांस्कृतिक केंद्र के लिए एक-एक भूखंड की योजना शुरू की गई है। बताया गया कि इन भूखंडों का आवंटन निजी संस्थाओं को किया जाएगा। प्राधिकरण का मानना है कि नए शहर में बसावट के साथ ही इस तरह की सभी सुविधाएं भी विकसित हो जाए ताकि बाद में जमीन की कमी न हो...