नोएडा, सितम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा। यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड अपना दूसरा प्लांट स्थापित करने जा रही है। कंपनी यहां वायरिंग हार्नेस, क्लस्टर, सेंसर्स और कनेक्टर्स बनाएगी। कंपनी क्षेत्र में 500 करोड़ से अधिक का निवेश करेगी। सीईओ आरके सिंह ने बताया कि ग्लोबल ऑटोमोटिव वायरिंग हार्नेस की बाजार में मांग है। इसकी वाहनों में अहम भूमिका होती है। इस निवेश से शहर में करीब पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा, जिसमें संयंत्र और मशीनरी में निवेश 250 करोड़ रुपये से अधिक होगा। बता दें कि मिंडा का पहले सेक्टर-24 में एक प्लांट संचालित है, जिसमें कंपनी ऑटोमेटिव पार्ट्स बनाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...