नोएडा, सितम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण पर शुक्रवार को बुलडोजर चला। यहां लोगों ने पक्का निर्माण कर अवैध निर्माण शुरू कर दिया था। टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर 226 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण प्राधिकरण तेजी से शहर में जमीन अधिग्रहण कर रहा है। इसे पहले ही अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद यहां लोगों ने पक्का निर्माण करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को इस क्रम में प्राधिकरण ने जेवर बांगर और मेवाला गोपालगढ़ में एक लाख 10 हजार वर्गमीटर भूमि कब्जा मुक्त कराई। उक्त जमीन की बाजार में कीमत 226 करोड़ रुपये है। ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के चलते जेवर क्षेत्र में हर कोई घर ...