ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 28 -- ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-29 स्थित अपेरल पार्क के लिए भूमि खरीद की तैयारी है। जमीन के अभाव में आवंटियों के भूखंड आवंटन समेत सेक्टर में परियोना के लिए मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने में भी परेशानी आ रही है, जिससे भी दिक्कतें दूर हो जाएगी। बता दें कि, यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-29 में 175 एकड़ में अपेरल पार्क विकसित किया जा रहा है। प्राधिकरण अभी सिर्फ 81 एकड़ भूमि का भी आवंटन कर दिया है। इस भूमि पर अबतक 81 भूखंड आवंटित किए जा चुके। इनमें से 65 की लीजडीड हो चुकी है, जबकि 61 आवंटी रजिस्ट्री भी करा चुके हैं। अबतक मौके पर 43 आवंटियों को भूखंड पर कब्जा मिल चुका है। 16 भूखंड का बिल्डिंग मैनेजमेंट प्लान अनुमोदित किया गया है, जबकि सात कंपनियों निर्माणाधीन है। अब प्राधिकरण परियोजना में नई भूखंड स्कीम निकालने पर ...