ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जून 17 -- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का भी यीडा की यमुना सिटी में घर बनाने का सपना पूरा हो सकता है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) कम आय वर्ग के लोगों के लिए 30 वर्गमीटर के प्लॉटों की योजना लाने की तैयारी कर रहा है। योजना के लिए सेक्टर-18 और 20 में जमीन चिह्नित कर ली गई है। इससे संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्ताव 18 जून को होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। यमुना प्राधिकरण के अनुसार, बोर्ड की मंजूरी के बाद योजना शुरू की जाएगी। पहले चरण में 8288 प्लॉटों की योजना लाई जाएगी। इनके आवंटन की दर न्यूनतम रखी जाएगी। प्लॉट की कीमत 7.5 लाख रुपये होगी। योजना में सफल होने वाले आवेदक ढाई मंजिला मकान बना सकेंगे।10 साल तक नहीं बेचने की होगी शर्त प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि जो योजना बनाई गई है उसके मुताब...