लखनऊ, अप्रैल 21 -- -21 मई तक यीडा की वेबसाइट पर ऑनलाइन हो सकेगा रजिस्ट्रेशन, 11 सितंबर को ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट आवंटन प्रक्रिया के लाभार्थी होंगे चयनित लखनऊ, विशेष संवाददाता यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक नई रिहाइशी स्कीम लेकर आयी है। यह स्कीम सेक्टर-18 (पॉकेट 9बी) में 200 वर्ग मीटर के 276 भूखंडों के आवंटन का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस स्कीम में दो आरक्षित वर्गों को विशेष तौर पर वरीयता दी जाएगी। इसके अंतर्गत किसान वर्ग में उन लोगों को वरीयता दी जाएगी जिनकी जमीनों को यीडा तथा जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई है। इसमें से कुल भूखंडों में से 17.5 प्रतिशत भूखंड इस आरक्षित हैं। इंडस्ट्रियल यूनिट के लिए 14 भूखंड होंगे। इसी प्रकार, सामान्य वर्ग के लिए कुल भूखंड में से 77.5 प्रतिशत (214...