नोएडा, जून 28 -- ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के चकबीरमपुर, भीकनपुर, आकलपुर व मिर्जापुर सहित नौ गांवों में ई-पुस्तकालय खोले जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। कमरे के निर्माण के लिए निविदा जारी की जा चुकी है। अगले एक माह में काम शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा दनकौर स्थित किसान इंटर कॉलेज और बिहारी लाल इंटर कॉलेज में भी प्राधिकरण द्वारा ई-पुस्तकालय खोला जाएगा। इन पुस्तकालयों के निर्माण पर तीन करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। एक पुस्तकालय भवन के निर्माण पर 32.33 लाख रुपये की लागत आएगी। यमुना प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ई-पुस्तकालय के निर्माण की भी योजना बनाई है,जिससे कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने का अच्छा माहौल मिल सके। ...