ग्रेटर नोएडा, जून 22 -- यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित होने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का भूमि पूजन 26 जून की शाम 5 बजे होगा। इस समारोह में फिल्म निर्माता बोनी कपूर और बॉलीवुड के कलाकार शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की संभावना है। हालांकि, वह ऑनलाइन भी जुड़ सकते हैं। भूमि पूजन के बाद पहले चरण का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पहले चरण में फिल्म स्टूडियो और साउंड स्टेज बनकर तैयार होंगे। विश्वस्तरीय फिल्म सिटी डेढ़ साल में बनकर तैयार होगी। पहला फेज 18 माह में पूरा हो जाएगा। इसके निर्माण पर 900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। बोनी कपूर का कहना है कि पहले चरण में स्टूडियो के साथ साउंड स्टेज का निर्माण किया जाएगा और यहां फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। फिल्म सिटी का निर्माण शुरू करने के ...